भोपाल मण्डल से निरस्त ट्रेनें की गई बहाल

Avatar
Published on -
Southern Railway train cancelled

RAIL NEWS : उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के दौरान भोपाल मण्डल से होकर, इस मार्ग से गुजरने वाली निरस्त की गईं कुछ गाड़ियों की सेवा निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की गईं गाड़ियों की बहाली-
(1)- गाड़ी संख्या 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 01, 05 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 30 जनवरी एवं 03 फरवरी 2024 को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलेगी।
(2)- गाड़ी संख्या 12779 वास्को डी गामा-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 03.02.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 12780 हजरत निज़ामुद्दीन-वास्को डी गामा एक्सप्रेस दिनांक 22.01.2024 से 05.02.2024 तक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलेगी।
(3)- गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी- हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी एवं 02 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 12642 हजरत निज़ामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी एवं 03, 05 फरवरी 2024 को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलेगी।
(4)गाड़ी संख्या 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दिनांक 16.01.2024 को तथा गाड़ी संख्या 12148 हजरत निजामुद्दीन- कोल्हापुर एक्सप्रेस, दिनांक 11.01.2024 को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलेगी।
(5) गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 से 20.01.2024 तक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj