पलक झपकते ही लाखों की कार चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, आफिस में घुसकर पहले चाबी और फिर चुराते थे वाहन

पूर्व मे भी चोरी के अपराध मे गिरफ्तार हो चुके है। गिरफ्तार किए गए चोर वाहन चोरी करने के बाद उसे बेच कर अय्याशी करते थे।

Neemuch News

BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी के शातिर बदमाश वाहन सहित गिरफ्तार किए है, बागसेवनिया पुलिस को यह बडी सफलता मिली है, आरोपी काफी समय से लगातार वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे। यह पूर्व मे भी चोरी के अपराध मे गिरफ्तार हो चुके है। गिरफ्तार किए गए चोर वाहन चोरी करने के बाद उसे बेच कर अय्याशी करते थे।

पहले रेकी फिर वारदात को देते थे अंजाम 

पकड़े गए अराओपी बंगरसिया और बागसेवनिया के रहने वाले है। वह दिन व रात में घूमफिर कर रेकी करते थे और फिर वाहन चोरी को अंजाम देते थे। पकड़े गए युवक इतने शातिर है कि यह पहके उसी वाहन की चाभी चुराते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से थाना बागसेवनिया इलाके से चोरी गई करीबन 20 लाख कीमत की कार भी बरामद की है।

ऐसे आए पकड़ में

10 अगस्त को फरियादी ने बताया की दोपहर 12 बजे अपने आफिस के नीचे पंजाब नेशनल बैंक के सामने ओम नगर चौराहा बागसेवनिया मे अपनी हेरियर कार एमपी 04 ईए 4328 खड़ी कर अपने आफिस चला गया था करीबन 13.30 बजे वापस आया देखा कि मेरी कार खड़े स्थान पर नही मिली तो उसने अपने आफिस जाकर गाड़ी की चाभी देखी जो आफिस के काउन्टर मे नही थी, फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर गाड़ी और आरोपियों की तलाश शुरू की,  मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथ 02 संदिग्धो को दीक्षानगर बागमुगालिया से मय कार हेरियर एमपी 04 ईए 4328 सहित पकड़ा एवं  पूछताछ की तो आरोपियों ने चार पहिया वाहन ओम नगर चौराहा पंजाब नेशनल बैंक के सामने से चोरी करना बताया जिससे चोरी गया मशरुका चार पहिया वाहन बरामद किया गया।

तरीका वारदात-

आरोपियों मे से एक मुकेश कुमार शर्मा बैंक लोन दिलाने का काम करता है एवं भरत कुमार रैकवार ब्लैकिंट मे डिलेवरी ब्यॉय का काम करता है दोनो आरोपी शराब पीने के आदी है अपने स्वयं की शौक पूरा करने एवं अय्याशी के लिए शहर की पार्किंग एवं भीड़भाड़ वाले मार्केट एवं खुले स्थानो को देखकर व सूनी रिहाईशी कालोनियो से व आफिस का पता लगाकर खुले दरवाजे से अंदर घुसकर व वाहन स्वामी का पीछा कर चाभी इधर उधर ऱखने पर नजर चुराकर चाभी चुरा लेते है और मौका देखकर गांड़ी चोरी कर ले जाते है एवं अपनी शौक पूरा करने के लिये पिकनिक स्पॉट वआसपास के शहर मे घूमते फिरते है और फिर सूने स्थान देखर गाड़ी खड़ी छोड़कर भाग जाते है। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार निवासी . प्लाट नं. 14 के एम कान्वेंट स्कूल के पास बंगरसिया थाना मिसरोद भोपाल और भरत कुमार केवट पिता संजय कुमार केवट उम्र 31 साल नि. म.न. 36 आदर्श नगर बागसेवनिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News