प्रदेश में आते ही सरकार ने सिंधिया पर कसा शिकंजा, 6 साल पुरानी शिकायत खोली गई

भोपाल। राजनीति भी अजीब शै है, कब क्या न करवा दे। कल तक जिस ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार नतमस्तक थी, आज जब वह पार्टी में नहीं है उसी सरकार में उनके खिलाफ काम शुरू हो गया है।

मध्य प्रदेश के आर्थिक अपराध विभाग में सिंधिया के खिलाफ 2014 में की गई एक शिकायत को री ओपन कर दिया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के प्रेस नोट में बताया गया है कि 12 मार्च यानी कि गुरुवार को ग्वालियर निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने आवेदन पेश किया है और आवेदन में बताया गया है कि उनके द्वारा 26 मार्च 2014 को एक शिकायती आवेदन पेश करके ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिजनों द्वारा वर्ष 2009 में महलगांव ग्वालियर की जमीन सर्वे क्रमांक 916 खरीद कर रजिस्ट्री में काट छांट कर आवेदक की 6000 वर्ग फीट जमीन कम कर दी गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News