जातिगत अपमान कर जनपद अध्यक्ष को नहीं दी RTI के तहत जानकारी, आयोग ने लिया एक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकार सूचना का अधिकार कानून (RTI)के तहत जानकारी देने को पूरी पूरी तरह पारदर्शी बनाना चाहती है लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे सरकारी मुलाजिम ना सिर्फ सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं बल्कि लोगों को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित भी कर रहे हैं।  ऐसे ही एक मामले में राज्य सूचना आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच शुरू कर दी है साथ ही कलेक्टर को भी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आयोग ने वरिष्ठ अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा और एक अन्य को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है।

मामला सिंगरौली जिले के बैढ़न जनपद पंचायत का है। जनपद पंचायत अध्यक्ष भोला प्रसाद साकेत ने राज्य सूचना आयोग (state information commission) को 28 फरवरी 2022 को एक पत्र लिखकर जनपद पंचायत बैढ़न के सीईओ अशोक कुमार मिश्रा , पंचायत इंस्पेक्टर बृजेन्द्र तिवारी और लेखापाल निधि शुक्ला उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हैं और कहते हैं कि तुम कितनी भी RTI (Right to Information Act) लगा लो जानकारी नहीं मिलेगी।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....