चकेरी मेले में दिखा पथरिया विधायक रामबाई का अनोखा अंदाज़

भोपाल। बुंदेलखंड में मकर संक्रांति के अवसर पर अनेक स्थानों पर अनेकानेक मेलों का आयोजन होता है और यह मेले लोगों के आकर्षण का केंद्र होते हैं। हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचकर इन मेलों का आनंद उठाते हैं। साथ ही खरीदारी भी करते हैं। पथरिया से बसपा विधायक भी इस मेले का आनंद लेते दिखीं। वह यहां बच्चों के साथ खूब खेलीं और मेले आयोजन का लुत्फ लिया।

इसके अलावा बुंदेलखंड की लोक परंपराओं का आनंद भी लोग उठाते दिखाई देते हैं। ऐसे में इन मेलों के माध्यम से जहां बुंदेली संस्कृति को जीवित रखने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। पथरिया की दबंग विधायक रामबाई सिंह के द्वारा इस साल से चकेरी मेले को भव्यता प्रदान करते हुए इसे लोक संस्कृति के लिहाज से प्रारंभ कराया गया।

चकेरी मेला महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ विधायक रामबाई की मौजूदगी में किया गया। विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा प्रयास कर मेले का विस्तार जिले स्तर से प्रदेश स्तर मेले के रूप में किया जाएगा। जिससे बुंदेली परंपरा के चकेरी मेले को एक नई पहचान मिल सके और पथरिया क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह मेला एक नई आशा की किरण बनकर सामने आए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News