मुख्यमंत्री ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट, अब इस तर्ज पर काम करेगा Lockdown 4.0

भोपाल।

लॉकडाउन(lockdown) 3.0 की अवधि 17 मई को समाप्त होने वाली है। ऐसे में आगे की तैयारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की शिवराज(shivraj) सरकार ने लाॅकडाउन 4.0(lockdown 4.0) में तीनों जोनों में पाबंदी और प्रस्तावित ढील का सुझाव शुक्रवार को केंद्र को भेज दिया है। प्रस्तावित प्रस्ताव में राज्य सरकार ने कंटेनमेंट एरिया(containment area) का दायरा बढ़ाकर उसे बफर(buffer) में बदलने की बात कही है। वहीँ बाकी जगहों की दुकानें खोलने के साथ अन्य गतिविधियों में ढील देने की भी बात कही गयी है। प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव में कहा है कि कन्टेनमेंट क्षेत्र के कुछ दायरे में सख्ती रखी जाए और इसके बाहर के क्षेत्र में ढील बढ़ाई जाए। दूसरी तरफ ऑरेंज(orange) और ग्रीन(green) जोन में निर्माण कार्यों में श्रमिकों के नियोजन की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। दफ्तर भी खुलेंगे।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News