रिजल्ट बेहतर हो इसके लिए छुट्टी वाले दिन भी लगेंगी क्लासें

भोपाल। जिन स्कूलों मे अभी कोर्स पूरा नहीं हुआ है या बच्चों की विषय को लेकर समस्यां हैं उन स्कूलों में अवकाश के दिन क्लासेस लगाई जाएंगी। दरअसल इस बार मप्र में 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षाएं बोर्ड की तर्ज पर होंगी। ऐसे में जिन स्कूलों में कोर्स अभी भी बचा हुआ हैं। उन्हे किसी भी हालत में एग्जाम से पहले कोर्स पूरा करना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने साफ शब्दों स्कूलों को चेतावनी दी है कि 5 वीं और 8 वीं के बच्चों पर खास ध्यान दें। पढाई के साथ-साथ हर हफ्ते टेस्ट भी लें। ताकि बच्चों की सभी डाउट क्लीयर हो जाएं और वो परीक्षा में बेहतर परफोर्मेंस कर सकें। इसके लिए छुट्टी के दिन भी कक्षाएं लगाई जाएं। ताकि बच्चे पढाई के दौरान आने वाली अपनी परेशानियों को अध्यापकों को बता पाएँ।

इसी के ही साथ इस शैक्षणिक सत्र के बचे हुए बजट को 31 मार्च से पहले खर्च करना होगा। प्रमुख सचिव ने स्कूलों को कहा है कि जो भी बजट बचा हुआ है उसे बच्चों की पढाई के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने में सही तरीके से प्रयोग करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News