सीएम मोहन यादव ने अंतरिम बजट को बताया सर्वहितैषी और सर्व समावेशी, कांग्रेस ने भाषण को बताया चुनावी भाषण, किसने क्या कहा? पढ़ें ख़बर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में गरीब, महिला, युवा सभी पर ध्यान दिया गया है, ये अंतरिम बजट सर्वहितैषी और सर्व समावेशी है। बजट 2024-25, गरीब, महिला, युवा और किसान समेत सभी वर्गों का कल्याण करने वाला है , सीएम ने कहा कि अभी भारत दुनिया की चौथी अर्थ व्यवस्था है आने वाले समय में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनेगा इस बजट में उसका बेस दिखाई दे रहा है।

Finance Minister Nirmala Sitharaman Interim Budget

Finance Minister Nirmala Sitharaman Interim Budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार 1 फरवरी को संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया।  बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए कई घोषणा की गई हैं इसके साथ ही आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को आयुष्मान भारत का लाभ दिए जाने का फैसला लिया गया, बजट में 2 करोड़ नए प्रधानमंत्री आवास बनाने और लखपति दीदी योजना से 3 करोड़ बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने की बात कही गई है। जिसकी भाजपा नेता तारीफ कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने वित्त मंत्री के भाषण पर कटाक्ष किया है कांग्रेस ने कहा- वित्त मंत्री चुनावी भाषण देती दिखाई दी, इसमें कुछ भी नया नहीं है।

बजट में भारत का दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का बेस : सीएम डॉ मोहन यादव  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में गरीब, महिला, युवा सभी पर ध्यान दिया गया है, ये अंतरिम बजट सर्वहितैषी और सर्व समावेशी है। बजट 2024-25, गरीब, महिला, युवा और किसान समेत सभी वर्गों का कल्याण करने वाला है , सीएम ने कहा कि अभी भारत दुनिया की चौथी अर्थ व्यवस्था है आने वाले समय में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनेगा इस बजट में उसका बेस दिखाई दे रहा है।

अंतरिम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया हैं : जगदीश देवड़ा 

मप्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विकसित भारत की झलक इस अंतरिम बजट में दिखाई दे रही है, उन्होंने कहा कि 2047 का जो लक्ष्य पीएम मोदी ने रखा है कि पुरे विश्व में विकसित भारत के रूप में नंबर एक रहे , इस लक्ष्य को पूरा करने के ध्यान भी इस अंतरिम बजट में रखा गया है , विशेष तौर से गरीब महिला, युवा और किसान पर फोकस किया है इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है

बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करता है : कैलाश विजयवर्गीय 

मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अंतरिम बजट को सर्व समावेशी बजट बताया। उन्होंने कहा कि आज संसद में पेश अंतरिम बजट विकसित भारत की आकांक्षाओं की मजबूत नींव है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करता है। बजट में समाज के हर वर्ग का हित निहित है। अब देश के 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री दी जाएगी। 2 करोड़ नए प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। लखपति दीदी योजना से 3 करोड़ बहनें ‘लखपति दीदी’ बनेंगी। इस तरह यह बजट “सर्व मंगलकारी” भाव को साकार करता है।

बजट बताता है – हमारे देश की आधी आबादी और सशक्त होगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया 

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतरिम बजट के महिलाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सिंधिया ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य व सभी आँगनवाड़ी और आशा बहनों को आयुष्मान भारत से लाभान्वित करने का आपका निर्णय स्वागत योग्य है। इससे हमारे देश की आधी आबादी और सशक्त होगी।

इस बजट में मातृशक्ति का दर्शन है तो राम राज्य का विजन भी है : जेपी नड्डा 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये अंतरिम बजट गरीब कल्याणकारी और देश के विकास के प्रति समर्पित दूरदर्शी बजट है। इस बजट में मातृशक्ति का दर्शन है तो राम राज्य का विजन भी है। इस बजट में विकसित भारत का संकल्प है तो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य भी है। ये बजट, गरीब कल्याण, किसान का उत्थान, मातृशक्ति का सम्मान और नौजवानों की मुस्कान समाहित करने वाला है

बजट में सिर्फ सरकार की तारीफ, वित्त मंत्री का भाषण, चुनावी भाषण : सचिन पायलट

उधर राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने वित्त मंत्री के भाषण को चुनावी भाषण कहा, उन्होंने कहा कि अपनी सरकार का गुणगान कर रही थी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ऐसा तो हर भाजपा नेता सभाओं में करता ही है, सचिन पायलट ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि अंतरिम बजट में कुछ ऐसे कदम ल एसकते थे जिससे आम जनता को राहत मिलती , इसमें ना तो महंगाई कम करने की कोई बात है ना रोजगार को लेकर कुछ कहा गया है , सिर्फ अपनी पीठ थपथपाई है इसमें कुछ भी नया नहीं हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News