VIDEO: शिवराज बोले, अभी मैं ‘टेंपरेरी मुख्यमंत्री’, परमानेंट तब होऊंगा जब…

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश का उपचुनाव रोचक हो चल है, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी ताकत झोंकने को तैयार है| भाजपा जहां सत्ता बचाने पूरा जोर लगा रही है तो वहीं कांग्रेस को सत्ता वापसी की उम्मीद है| इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद टेम्परेरी सीएम बताया है|

मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अभी टेम्परेरी मुख्यमंत्री हु| जनता से उन्होंने अपील की कि जब हरदीप सिंह को जिताएंगे तभी वह परमानेंट हो पाएंगे| सीएम सुवासरा विधान सभा सीट पर हरदीप सिंह डंग के समर्थन में एक जनसभा कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला|

कमलनाथ पर बोला हमला
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा-तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नज़र न लगे। उन्होंने कहा कि जब बाढ़ आई थी तब कमलनाथ जी से कहा था कि चलो मंदसौर तब उन्होंने कहा थाकि हम यही से देख लेंगे, तब हमने धरना दिया और फिर आना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ही अपनी जिंदगी है। मैं मुख्यमंत्री रहते हुए भी और नहीं रहते हुए भी, जनता के बीच ही रहा, लेकिन कमलनाथ जी तो वल्लभ भवन से बाहर निकलने को ही तैयार नहीं हुए। बाढ़ के दौरान भी वे जनता के बीच नहीं आये और राहत की राशि भी खा गये। कांग्रेस ने दस दिन में कर्ज माफी का वादा किया और बाद में लाल-पीले फार्म बांटकर ज्यादातर किसानों को कर्ज माफी के अयोग्य बता दिया। जिनका कर्जा माफ किया, उन्हें भी झूठे प्रमाण पत्र बांट दिये, अब बैंक वो पैसा मुझसे मांग रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News