शिवराज का बड़ा बयान-कोरोना प्रभावित जिलों में नहीं खुलेंगे दफ्तर

भोपाल।
कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि कोरोना प्रभावित जिलों में सभी दफ्तर नहीं खुलेंगे।प्रभावित जिलों में केवल आवश्यक सेवाएँ जारी रहेंगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन सहित सभी संक्रमण प्रभावित जिलों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दफ्तर नहीं खुलेंगे। आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य आर्थिक गतिविधियाँ संचालित नहीं की जाएंगी। संक्रमण मुक्त जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए चयनित आर्थिक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News