प्रियंका गांधी के आरोपों पर सीएम शिवराज का पलटवार, बोले- मप्र आकर झूठ तो मत बोलो मेरी बहना

Atul Saxena
Published on -

MP News : ग्वालियर में आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल हुई प्रियंका गांधी ने मप्र की शिवराज सरकार पर जमकर आरोप लगाये, प्रियंका ने सरकार पर झूठ बोलने, घोटाले करने, भ्रष्टाचार करने और किसानों, बेरोजगारों से झूठे वादे करने के आरोप लगाये । प्रियंका के आरोपों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया – उन्होंने कहा कि झूठ मत बोलो मेरी बहना…

गाडरवाडा में 4,434 करोड़ रुपये की परियोजना का भूमिपूजन 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवाडा पहुंचे, विकास पर्व के तहत वे अलग अलग जिलों में विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं, मुख्यमंत्री ने यहाँ 4,434 करोड़ रुपये  की लागत वाली शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन किया। इससे नरसिंहपुर जिले के 197 गाँव में, छिंदवाड़ा के 95 गाँवों में और गाडरवारा के आसपास के 189 गांवों के खेतों में पानी पहुँचेगा।

MP

प्रियंका गांधी के आरोपों पर शिवराज का पलटवार 

कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ग्वालियर में प्रियंका गांधी आई वे कह थी कि किसानों की कोई आमदनी ही नहीं है वो परेशान है , अरे मेरी बहन मप्र आकर झूठ क्यों बोल रही हो , 6000 साल प्रधानमंत्री दे रहे है मामा यानि मैं भी 6000 रूपया दे रहा हूँ ।

किसानों को हम बिना ब्याज के कर्जा देते हैं कांग्रेस 18% लेती थी  

प्रियंका गांधी से पूछो कि जितनी योजनायें किसानों के लिए भाजपा सरकार ने चलाई कभी कांग्रेस ने चलाई थी क्या ? कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया। कांग्रेस ने कर्जा माफ़ का वादा किय अवो दिया नहीं उल्टा ब्याज चढ़ गया जो भाजपा सरकार ने दिया।

शिवराज ने बताई कांग्रेस शासन की सड़कों, बिजली की हालत 

मुख्यमंत्री ने इसी तरह युवाओं सहित अन्य वर्ग की योजनायें गिनाई, उन्होने कांग्रेस शासनकाल की सड़कों की याद दिलाई, सड़क में गड्डे या गड्डों में सड़क याद है , सीएम ने कहा – गाड़ी खाए हिचकोले, हड्डी पसली सारे डोले, याद आ गए शंकर भोले..उन्होंने एक एक कर दिग्विजय  सरकार की कमियां गिनाई , बिजली सड़क सब पर तंज कसा , और अपनी सरकार की विकास योजनाओ को गिनाया।

हमने बहनों को 1000 देना शुरू किये तो कांग्रेस को याद आई 

महिलाओं को 1500 रुपये देने की बात पर सीएम शिवराज ने कहा, मेरी लाड़ली बहनों.. कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे। कांग्रेस ने योजनाओं को सिर्फ बंद किया और हमने योजनाएं फिर शुरू कर दीं। हमारी सरकार आयेगी तो ऐसी ही योजनाओं का लाभ सबको मिलता रहेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News