शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया Man Of Ideas, कई उपलब्धियों का भी जिक्र

MP news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और देश के पीएम नरेंद्र मोदी की गजब जुगलबंदी देखने को मिल रही है। कार्यक्रम चाहे कोई भी हो दोनों नेता एक दूसरे की तारीफ किए बिना नहीं रहते।सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक दोनों के ट्वीट और संबोधन में एक दूसरे के लिए आदर भाव और उपलब्धियों का बखान शामिल होता है।इसी बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक लेख लिखा है, जिसे एक अंग्रेजी मैग्जीन ने छापा है।

ऊर्जा मंत्री की दो टूक- ऐसा हुआ तो जिम्मेदार होंगे अधिकारी, कार्रवाई की जाएगी

इस लेख में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को मैन ऑफ आईडियाज बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के पवित्र एजेंडे को पूरा करने के लिए अनेक नेताओं ने प्रयास किए, लेकिन मोदी जी उन्हें अंजाम तक ले गए। मैं जानता हूं ऊपर से कठोर देखने वाले मोदी जी अंदर से कितने नरम और संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री ने मोदी जी के साथ किए गए संगठन के कार्यों को याद किया और अपने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रहे नरेंद्र मोदी जी के संगठनात्मक कौशल के बारे में भी बताया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)