बर्फीली हवाओं से कंपकपाया प्रदेश, आठ शहरों में ‘कोल्ड डे’

भोपाल। बर्फीली उत्तरी हवाएं चलने से मध्यप्रदेश में फिर हाडकंपाने वाली ठंड शुरू हो गयी है, साथ ही राजधानी भोपाल में ़तीव्र शीतल दिन (सीवियर कोल्ड डे ) एवं प्रदेश के आठ शहरों में शीतल दिन (कोल्ड डे) रहा। अत्यधिक ठंडी हवाएं चलने से भोपाल में ‘सीवियर कोल्ड डे’ तथा इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, राजगढ़, गुना, सागर, श्योपुर एवं खजुराहो में ‘कोल्ड डे’ रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल सहित कई अन्य शहरों में न्यूनतम पारा और लुढकने के आसार हैं, हालांकि अधिकतम में कुछ बढोतरी हो सकती है और कहीं कहीं कोल्ड तथा सीवियर कोल्ड डे रह सकता है। इसी के साथ ग्वालियर, चंबल, सागर और उज्जैन संभागों के जिलों तथा रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, राजगढ़ और भोपाल जिलों में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा रह सकता है।

भोपाल में सुबह घना कोहरा रहा और द्रश्यता केवल 50 मीटर रही सुबह 5़ 30 बजे से 11़ 30 बजे तक कोहरा रहा। बाद में धूप खिली, लेकिन बर्फीली हवाएं 16 -17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के कारण धूप बेअसर रही। भोपाल में अधिकतम तापमान की तुलना में 2़ 3 डिग्री नीचे गिरकर आज 18़ 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम भी कल के मुकाबले 1़ 8 डिग्री गिरकर 8़ 4 डिग्री अंकित हुआ यह भी सामान्य से 2 डिग्री कम है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री खरगोन में रिकार्ड हुआ है। मलाजखंड में बूंदाबांदी भी हुयी। मौसम का हाल लगभग दो दिन तक ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। इसके बाद फिर एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News