कलेक्टर का जिला अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण, मिले 20 डॉक्टर अनुपस्थित, वेतन काटने, वेतन वृद्धि रोकने, डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया
इस दौरान जे पी अस्पताल में 20 डॉक्टर अनुपस्थित मिले, कलेक्टर इतनी बड़ी संख्या में डाक्टर्स की अनुपस्थिति से नाराज नजर आए, उन्होंने तुरंत 18 डॉक्टरो का एक दिन का वेतन काटने और असंचायी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आदतन अनुपस्थित रहने वाले एक डॉक्टर को निलंबित करने और एक संविदा डॉक्टर की संविदा समाप्त करने के लिये सीएमएचओ को निर्देश दिए।

डाक्टर्स ने सिविल सर्जन का ही फोन नहीं उठाया 

कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके साथ ही जे पी अस्पताल में बायो मैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए ताकि डाक्टर्स की मनमानी को रोका जा सकें, कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार सुबह 10 बजे जे पी अस्पताल पहुंचे, वह यहाँ देर तक रुके,
वही जब उन्होंने सिविल सर्जन डाक्टर राकेश श्रीवास्तव से अनुपस्थित डाक्टर्स की जानकारी मांगी तो सिविल सर्जन भी कुछ बता नहीं पाए, हालांकि उन्होंने कलेक्टर के सामने ही अनुपस्थित डाक्टर्स को फोन लगाया लेकिन कई डाक्टर्स ने उनका फोन ही नहीं उठाया, फिलहाल कलेक्टर की कार्रवाई के बाद अस्पताल में हड़कंप की स्थिति है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News