BHOPAL RPF NEWS : ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरी महिला को मौके पर मौजूद RPF महिला कर्मी ने बचा लिया, महिला यात्री की चूक उसकी जान पर बन गई लेकिन RPF महिला आरक्षक द्वारा अपनी सूझबूझ एवं समझदारी का परिचय देते हुए त्वरित से महिला यात्री को गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ऐसे हुआ हादसा
महिला यात्री से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- सुधा पत्नी पप्पू राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी फ्रीगंज शुजालपुर जिला शाजापुर मध्य प्रदेश बताया एवं बताया कि वह अपने पति के साथ भोपाल से सुजालपुर की यात्रा के लिए निकली, स्टेशन पहुँचकर उन्होंने देखा की ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही है, इसी बीच ट्रेन पकड़ने उसके पति ने दौड़ लगा दी, पति को दौड़ते देख महिला ने भी पीछे पीछे दौड़ लगा दी, लेकिन पति चलती ट्रेन में चढ़ गया वही महिला फिसलकर गिर गई। चलती गाड़ी मे चढ़ने के प्रयास में उसका पैर फिसल गया। जिसे फौरन मौके पर मौजूद RPF महिला कर्मी ने बचाया,घटना में महिला यात्री को मामूली चोट आयी, जिसके लिये महिला यात्री से प्राथमिक उपचार हेतु पूछने पर मना किया एवं महिला यात्री द्वारा पुनः सुजालपुर जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 पर जाकर गाड़ी न.12975 से गंतव्य को गई।
बचाई महिला की जान
महिला आरक्षक उमा पटेल द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सूझबूझ/समझदारी का परिचय देते हुए गाडी एवं प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला यात्री को सुरक्षित बाहर निकालकर अपने कर्तव्य का सजगता, सतर्कतापूर्वक निर्वहन करते हुए सराहनीय कार्य किया गया।