भोपाल। एक समय भोपाल के सबसे बदहाल और अव्यवस्थाओं के लिए बदनाम माने जाने वाला सुल्तानिया जनाना अस्पताल अब एक नया रूप लेता जा रहा है । भोपाल की संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अब अस्पताल की सूरत बदली बदली नजर आती है ।पिछले 6 माह से अस्पताल में पदस्थ हुए अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया के नेतृत्व में अब हर वार्ड में साफ-सफाई का आलम यह है कि किसी प्राइवेट अस्पताल जैसा अस्पताल नजर आता है। अस्पताल के हाल को देखकर अब स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं ।श्री मां मार्केटिंग प्राइवेट कंपनी के द्वारा इस अस्पताल को सात व्हीलचेयर दी गई है और आने वाले समय में सात स्ट्रेचर देने का भी वादा किया है ।संभागायुक्त के मार्गदर्शन में डॉक्टर आईडी चौरसिया ने अस्पताल में एक कैंटीन की भी व्यवस्था की है जो सोमवार से शुरू होगी और जिसमें अस्पताल के सारे स्टाफ सहित मरीजों के अटेंडरों के लिए भी हाइजीन नाश्ते की व्यवस्था हो सकेगी। अस्पताल की इस सूरत को देखकर स्थानीय मंत्री आरिफ अकील भी बेहद खुश हैं और उन्होंने सरकार से इस अस्पताल के लिए बजट की किसी भी तरह की कमी ना होने का भरोसा दिलाया है।
कमिश्नर बदल रही भोपाल के इस बदहाल अस्पताल की सूरत
Published on -