भोपाल। कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने HIV पीड़ित मरीज की पहचान उजागर करने के मामले को गंभीरता से लिया है। अब तक ड्यूटी पर तैनात 6 डाक्टर्स और दो स्टाफ नर्स को शोकाज नोटिस दिया गया है।
गांधी मेडिकल कालेज के डीन को जांच कर दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है। इस बीच ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर्स और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किये जा रहे है।प्रारंभिक रूप से उस समय ड्यूटी पर मौजूद 6 डॉक्टर क्रमशःप्रो डॉ संजीव गौर,प्रो डॉ आशीष गोहिया,डॉ राहुल वर्मा,डॉ एस उइके,डॉ एस शर्मा औरडॉ अनुराग तिवारी तथा दो स्टाफ नर्स सुश्री माया खान एवम सुश्री माया साहू को अधीक्षक ने शोकाज नोटिस जारी किए है।इन सभी से 3 दिन में जवाब तलब किया गया है।मामले की जांच अब भी जारी है।