भोपाल। मध्य प्रदेश में मिलावट के खालिफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। सरकार मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव भी इस कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहीं हैं। उनके मार्गदर्शन में ही सांची दूध में मिलावट होने की कार्रवाई की गई थी। सांची ब्रांड से लोगों का विश्वास दोबारा जीतने के लिए संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बीते सप्ताह किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
सांची दुग्ध संघ भोपाल के उत्पादों पर जनता का भोरास उठता जा रहा है। उसका प्रमुख कारण है कि गत माह सांची के दूध में केमिकल युक्त दूध मिलावट का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए कमिश्नर के द्वारा सांची दुग्ध संग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। कमिश्नर ने कहा कि अपने काम को इमानदारी से अंजाम दें। ताकि सांच दूग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की छवि किसी भी दशा में धूंमिल नहीं होने पाए। उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध परार्थ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सीईओ द्वारा उठाए गए कदमों की निरंतरता बरकरार रखे जाने के निर्देश भी दिए।