फसल बीमा के लिए शासकीय कंपनियां बनाएगी सरकार, सब्सिडी सीधे खाते में डालने की तैयारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| किसानों के नाम पर सब्सिडी पर खेल करने वाली कंपनियों पर सरकार लगाम कसने की तैयारी कर रही है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ऐलान करते हुए कहा कि किसानों (Farmers) के लिए नई योजना लाई जायेगी| इस योजना से सीधे सब्सिडी का पैसा किसानों के सीधे खातों में जाए। श्री चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojna) को और अधिक कृषक हितैषी व सुलभ बनाने के लिए इसका संचालन राज्य शासन की कंपनी से कराने और विभिन्न अनुदान की राशि सीधे किसान के खाते में जारी करने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से चर्चा करेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

उपचुनाव के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों को बड़ी सौगात दी है| राजधानी के मिंटो हाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम आधारित उद्यानिकी फसल बीमा योजना के बीमा दावा राशि के 100 करोड़ रुपए 1 लाख 72 हजार किसानों के खाते में सिंगल क्लिक द्वारा अंतरित किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के अंतर्गत 1 लाख 75 हजार किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि सिंगल क्लिक से डाली गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 5 लाख 70 हजार 298 किसानों को यह राशि जारी की गई थी। प्रदेश के 77 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिया जाना है। राशि अंतरण की प्रक्रिया सतत् जारी रहेगी। इस तरह अब किसानों को साल भर में 10 हजार रुपए की राशि खाते में आएगी|

सीएम ने कहा कि सरकारी कम्पनी बनाकर फसल बीमा की राशि का भुगतान करने की योजना है, किसानों के साथ फसल बीमा कम्पनी खेल करती हैं जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। किसानों को मिलने वाली अलग-अलग सब्सिडी को लेकर कहा कि हमें किसानों के खाते में ही सीधे राशि देना है। किसी दुकानदार को या अन्य को नहीं देना है। इस मामले में भी पीएम से चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कोई भी किसान अपनी मर्जी से अब अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है। उसे मंडी में ट्रैक्टर तक ले जाने की जरूरत नहीं है। अगर उसे कहीं उचित दाम नहीं मिल रहा है तो सरकार उसकी फसल खरीद ही रही है। प्रधानमंत्री ने किसान को उनका हक दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किसान कल्याण के लिए समर्पित हैं। किसानों को हरसंभव सहायता और आगे बढ़ने के मौके उपलब्ध कराया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News