भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले संविदा कर्मियों को कमलनाथ के नियमित करने के ऐलान के बाद बड़ा साथ मिला है। गुरूवार को प्रदेश के निष्कासित संविदा कर्मियों ने कमलनाथ से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। कर्मचारियों ने कमलनाथ से बंगले पर मुलाकात की और प्रदेश भर के 2 लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारियों के समर्थन का पत्र सौंपा।
संविदाकर्मियों ने कमलनाथ से मुलाकात की। इस दौरन कमलनाथ ने उनसे कहा कि आप सभी के साथ गलत हुआ है। आप सच्चाई के साथ रहें और उसका साथ दें। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपके साथ न्याय किया जाएगा। दरअसल, कुछ दिनोंं हले ही कमलनाथ ने ऐलान किया था कि वह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश के संविदा कर्मियों को नियमित करेंगे और जो संविदा कर्मी निष्कासित हैं उन्हें बहाल किया जाएगा। उनके इस बयान से प्रदेश के संविदा कर्मियों में खुशी की लहर थी। पिछले कई महीनों से पूरे मध्य प्रदेश में संविदा प्रेरकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। उनकी मांग थी कि निष्काषित प्रेरकों की बहाली और उनके निममितिकरण किया जाए।