कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

Published on -

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र बब्बर ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर  दी है। । मो. मेहबूब अंसारी , मो लईक खान , श्रीमती आभा सिंह , शाहनवाज खान, प्रियनाथ पाठक , ख़ालिद नूर फ खरुद्दीन , रवि पण्डित , नवाब खान, दिलीप शर्मा, एबी खान, राजकुमार जैन सहित वकीलों को 22 उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। राकेश गोहिल , चन्द्रमोहन राठौर , ख़ालिद हफीज , ख़ालिद कुरैशी , विवेक चौधरी , संजय गुप्ता , श्रीमती कल्पना जैन गोहिल , नरेंद्र शर्मा , रियाज हसन , महेश साहू , नौमान अहमद खान , पीसी कोठारी , यावर खान, शोएब खान सहित 27 महासचिव बनाए गए हैं। आकाश तैलंग को प्रमुख प्रवक्ता , सैयद ख़ालिद कैस एवं फु रकान खान प्रवक्ता बनाए गए हैं।

सुदामा यादव, इमरान बेग नवाब, इन्दू अवस्थी, फैजान हुसैन, नील चौधरी, इफतेखार अय्यूब, राजेश यादव, हाशिम अली, जगदीश गुप्ता, वासुदेव गोस्वामी, रियाज उद्दीन, अनिल जैवार अन्नू, जितेंद्र सोलंकी, गुलरेज उसमानी, सुनील राय, करन सिंह शाक्य, रफी जुबेरी, ब्रजबिहारी रघुवंशी और उमेश द्विवेदी सहित 68 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं। अब्दुल वाहिद खान , मो. तारिक, मयूर मानधन्या और बीपी बंसल सहित 13 सहसचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा 32 कार्यकारिणी सदस्यों के नाम शामिल हैं।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News