भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार देर रात हमीदिया अस्पताल में लापरवाही के चलते 67 वर्षीय पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता अकबर खान (Congress leader Akbar Khan) की मौत हो गई। कांग्रेसियों ने इस पर नाराजगी जताई है। जिसके बाद चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang)ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया वही हमीदिया के डीन और अधीक्षक को नोटिस थमा दिया है। घटनाक्रम के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता अकबर खान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती करवाया गया था। तीन दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, लेकिन उन्हें हाईफ्लो सपोर्ट रखा गया था, देर रात अचानक कोरोना यूनिट में बिजली (Electricity) गुल हो गई, ऐसे में इमरजेंसी बैकअप के तौर पर जनरेटर चालू किया गया लेकिन डीजल ना होने के चलते वह भी 10 मिनट में वह भी बंद हो गया। ऐसे में कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों की मशीनें बंद हो गई थीं और डेढ़ घंटे तक वार्ड में अफरा-तफरी मची रही। हाईफ्लो सपोर्ट पर चल रहे दो मरीजों की हालत बिगड़ गई। उनको वेंटिलेटर (Ventilator) पर लिया, सीपीआर भी दिया गया। लेकिन, कांग्रेस से दो बार पार्षद रहे 67 वर्षीय मरीज अकबर खान की रात 10:40 बजे मौत हो गई। दूसरे मरीज की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।रात करीब एक बजे उनका शव डॉक्टरों ने परिवार को सौंप दिया। शनिवार (Saturday) को उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
इधर घटना के बाद कांग्रेसियों (Congress) में आक्रोश है। हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने बिजली गुल होने से मौत होने की बात पर इनकार किया है। वहीं इस मामले में चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया के डीन और अधीक्षक को नोटिस थमाया है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर (PWD Engineer) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया। घटना के बाद से ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।
भोपाल के अस्पताल में बिजली गुल,
—पूर्व पार्षद की मौत, एक की हालत गंभीर– कोरोना वार्ड पर जंगलराज का असर
– 67 वर्षीय पूर्व पार्षद की हो गई मौत
– दो घंटे गुल रही बिजली ने ले ली जान
– इमरजेंसी बैकअप/जनरेटर भी खराब
– डीजल में साल के ₹10 लाख का खर्च“शवराज चरम पर है” pic.twitter.com/dwwwKecrGd
— MP Congress (@INCMP) December 12, 2020