कांग्रेस का बड़ा बयान- “बीजेपी के एजेंट की तरह व्यवहार न करें राज्यपाल”

भोपाल/दिल्ली। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश में राज्यपाल की भूमिका को लेकर मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। महाधिवक्ता, मंत्री और सांसद इसे लेकर तैयारी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल भाजपा के एजेंट की तरह व्यवहार नहीं करें।

आपको बता दें कि 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित हो जाने के बाद राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार को  17 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है। राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो उसे अल्पमत में माना जाएगा। इससे पहले भी राज्यपाल ने 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिये थे लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के चलते राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा 26 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी गई। इसके बाद अब राज्य सरकार राज्यपाल की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News