दीक्षांत समारोह: 91 वें बैच प्रशिक्षु उप निरीक्षकों ने की पासिंग परेड

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में शनिवार सुबह 91 वें बैच के प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। जिसमें पासिंग परेड के साथ में इस समारोह का समापन किया गया। इससे पूर्व गुरुवार- शुक्रवार की शाम विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण संजय राणा के मुख्य आतिथि में सांस्कृतिक संध्या सजी। जिसमें 91 वें बैच के प्रशिक्षु उप निरीक्षकों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। 

विशेष पुलिस महानिदेशक संजय राणा ने इस अवसर पर प्रशिक्षु उप निरीक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि जो जोश व जज्बा आप सभी में अभी है, उसे पूरे सेवाकाल के दौरान बनाए रखें। आप सब अच्छे अधिकारी के साथ एक अच्छे इंसान भी बनें और यह संकल्प लें कि अपनी इंसानियत को सदैव कायम रखेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी प्रशिक्षु उप निरीक्षको को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दस महीने का कड़ा शारीरिक प्रशिक्षण लेकर आम जन की सुरक्षा की जि मेदारी उठाने जा रहे इन प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर कहीं से ऐसा नही लगा कि ये मंजे हुए कलाकार नहीं है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News