भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है| रोजाना ढाई हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं| रविवार को मध्यप्रदेश में 2579 नए मरीज मिले हैं| नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 5 हजार 644 हो गई है। वहीं राहत की खबर यह है कि 2216 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं|
प्रदेश में अब तक 81 हजार 374 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं| वहीं पिछले 24 घंटे 27 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1970 हो गया है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 22 हजार 300 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 7, भोपाल में 4, जबलपुर, रतलाम एवं बैतूल में दो-दो और उज्जैन, सागर, शिवपुरी, धार, बड़वानी, शहडोल, दमोह, कटनी, शाजापुर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
भोपाल-इंदौर के साथ ही ग्वालियर-जबलपुर में खतरनाक स्थिति
रविवार को कोरोना के सबसे अधिक 393 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं| यहां लगातार हालात ख़राब हो रहे हैं, रोजाना 300 पार नए केस मिल रहे हैं| जबकि भोपाल में 272, ग्वालियर में 195, जबलपुर में 243, शहडोल में 76 एवं सागर में 70 नये मामले आये।