Coronavirus Bhopal: उच्च शिक्षा विभाग के OSD की मौत से हड़कंप, 40 नए पॉजिटिव

भोपाल।
मध्यप्रदेश (madhypradesh) की राजधानी भोपाल(bhopal) में कोरोना वायरस(corona virus) के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है।वही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को कोरोना से उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ ओएसडी(OSD posted in Higher Education Department) की चिरायु अस्पताल (chiraayu hospital)में मौत हो गई। राजधानी में कोरोना से 65वीं मौत हुई है।उनकी मौत के बाद उच्च शिक्षा संचालनालय(Directorate of higher education) में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, ओएसडी कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें कुछ दिनों पहले वेंटिलेटर सपोर्ट (Ventilator support) पर रखा गया था। लेकिन तबीयत बिगड़ती चली गई और शनिवार को उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली।मृतक सतपुड़ा भवन(Satpura Bhawan) में पांचवें फ्लोर पर उच्च शिक्षा विभाग का दफ्तर में पदस्थ थे। आखिरी बार वह 12 मई को कार्यालय गए थे, तभी उनकी तबीयत खराब हुई थी। लू लगने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इधर, इसके अलावा दो अन्य लोगों की भी शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। इन्हें मिलाकर राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News