राजधानी में बह रही साहित्यिक-सांस्कृतिक गंगा, लगातार आयोजन से श्रोता हो रहे भावविभोर

भोपाल। राजधानी भोपाल के हिस्से साहित्यिक-सांस्कृतिक गंगोत्री में डुबकी लगाने के बड़े मौके आए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहे आयोजनों का सिलसिला आने वाले कई दिनों तक जारी रहने वाला है। मप्र स्थापना दिवस के आयोजनों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की याद में आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का समय आ गया है। इसके साथ ही कदमताल करते हुए रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के विश्व रंग का आगाज भी सोमवार को हो गया है। साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजन की इस कड़ी में कला, साहित्य, लेखन, नाट्य से लेकर शेर-ओ-गजल और काव्य की विभिन्न विधाओं से लोगों को ओतप्रोत होने के मौके मिल रहे हैं।

एक नवंबर मप्र स्थापना दिवस के पूर्व से ही राजधानी में विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया था। भारत भवन से लेकर रवीन्द्र भवन तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों ने जमकर साहित्यिक रसपान किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ तक ने इन कार्यक्रमों में मौजूदगी दर्ज करवाकर इन आयोजनों के सफल होने की कोशिशों को आगे बढ़ाया। इस दौरान कई तरह के आयोजन हुए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News