डब्बू अंकल का नया धमाल, सोशल मीडिया पर छाया यह वीडियो

मनोरंजन:  अपनी डांसिंग स्टाइल से पूरे इंडिया को दीवाना बना देने वाले मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव (डब्बूजी ) ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है, कई डांस वीडियो वायरल होने के बाद डब्बूजी कुछ डीनो के लिए सोशल मीडिया से गायब हो गए थे| लेकिन अब  ‘डब्बू अंकल’ ने एक बार फिर से धमाकेदार वापसी की है. आर्टिसट बेनी दयाल ने संजीव के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है जिसका नाम ‘चाचा नाच’ है| यूट्यूब पर डब्बू अंकल का नया अवतार ‘चाचा नाच’ खूब देखा जा रहा है| इस म्यूजिक वीडियो को लांच हुए मात्र तीन दिन हुए हैं, और इसे यू ट्यूब पर 68 हजार लोग देख चुके हैं। वीडियो अन्य सोशल साइट्स पर भी तेजी से शेयर हो रहा है।

 साल 2018 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गोविंदा के सॉन्ग पर एक अंकल डांस करते दिख रहे थे| यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि दुनिया भर में यह यह शख्स चा गया| फिर उनके बारे में खोज शुरू हुई और सबको पता चला कि डांस करने वाला यह शख्स भोपाल के एक निजी कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है और नाम संजीव श्रीवास्तव है और विदिशा के रहने वाले है। उन्हें लोग डब्बूजी भी कहते हैं| जिसके बाद उनकी पहचान डांसिंग अंकल और डब्बू अंकल के रूप में बन गई| डब्बू अंकल मुंबई पहुँच गए है और कई बड़े सितारों से उनकी मुलाकात हो चुकी है| वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया। अब वे अपना म्यूजिक वीडियो लेकर दर्शकों के बीच पहुंचे हैं।

MP

इस वीडियो का शीर्षक भी डब्बू अंकल की तर्ज पर ‘चाचा नाच’ रखा गया है। इसे 6 मार्च को मुम्बई में लांच किया गया। इस वीडियो को भी दर्शकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है। साढ़े तीन मिनट के वीडियो में डब्बू अंकल संगीत के प्रोफेसर बनकर बेनी दयाल और जेसिम के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।  हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है।

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News