दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाई गई

MP rail news

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-गोरखपुर-दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

जारी अधिसूचना
इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.09.2023 तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस सेशल को दिनांक 29.06.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 03.07.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

निर्धारित समय-सारणी

निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 30.09.2023 तक सप्ताह में चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा पहुँचकर, 01.07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 02.25 बजे इटारसी पहुँचकर, 02.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.00 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 04.05 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 06.45 बजे बीना पहुँचकर, 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।

गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.09.2023 तक सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुँचकर, 11.45 बजे बीना से प्रस्थान कर, 13.45 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 13.55 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 15.15 बजे इटारसी पहुँचकर, 15.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.18 बजे हरदा पहुँचकर,16.20 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, दुरियागंज, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News