सरकार से मांग, मेडिकल छात्रों को भी मिले जनरल प्रमोशन

भोपाल| कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कॉलेज स्टूडेंट को बिना परीक्षा लिए उन्हें अगली क्लास में प्रवेश देने का फैसला लिया है। लेकिन यह आदेश मेडिकल छात्रों पर लागू नहीं होता है| जिसके चलते इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क (MSN) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महासचिव एमसीआई दिल्ली और कुलपति MPPmSU जालपुर को पत्र लिखकर जनरल प्रमोशन की मांग की है|

पत्र में कहा गया है की देश के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को सामान्य पदोन्नति के आदेश से मध्यप्रदेश के छात्र समुदाय को बहुत खुश कर दिया है लेकिन हम सब यह जानकर बहुत निराश हुए हैं कि यह आदेश मेडिकल छात्रों पर लागू नहीं होता है| एक बार फिर आपने हमें संघर्ष के लिए छोड़ दिया है| वास्तव में एक मेडिकल छात्र अपने जीवन काल में किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में अपने पाठ्यक्रम के दौरान अधिकत संघर्ष का सामना करता है| इस तरह का बर्ताव कर आपने हमें दयनीय स्थिति में छोड़ दिया है| हम देश के भावी चिकित्सक हैं फिर भी हमारे साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News