भोपाल। भोपाल रेंज के डीआईजी इरशाद वली ने सोमवार को राजधानी के चार सीएसपी और एक डीएसपी के थाने बदले के आदेश दिए हैं। इसमें पुलिस अधिकारियों में अमित कुमार(IPS) सीएसपी भोपाल को सीएसपी गोविंदपुरा, नरेंद्र राठोर सीएसपी दोविंदपुरा को सीएसपी अयोध्या नगर, बिट्टू शर्मा सीएसपी अयोध्या नगर को डीएसपी क्राइम, सुरेश दामले डीएसपी भोपाल को सीएसपी कोतवाली और बद्री प्रसाद वर्मा सीएसपी कोतवाली को डीएसपी जिला विशेष शाखा भोपाल बनाया गया है।
अब सीएसपी और डीएसपी के हुए तबादले, देखें आदेश
Published on -