बुजुर्ग दंपति का विवाद, SDM ने पत्नी और बेटे बहु को घर खाली करने का दिया आदेश, विवाह को हो चुके है 62 साल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में पति पत्नी के बीच की लड़ाई का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने भी यह मामला सुना हैरान रह गया। बुजुर्ग दंपति का यह मामला अपने आप बेहद दिलचस्प इस लिए भी है कि 36 सालों की लड़ाई के दौरान पत्नी ने अपने पति पर 21 मामले दर्ज करवा दिए लेकिन फिर भी जीत पति की हुई।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : हाईटेंशन लाइन में फंसी पतंग निकलना दो बहनों को पड़ा महंगा, एक की मौत, एक घायल

दरअसल आवेदक प्रेम साहू की माने तो वह बीएचईएल में सुपरवाइजर थे, उनके चार बच्चे है, लेकिन मायके पक्ष के ज्यादा हस्तक्षेप के बाद रोजाना की लड़ाइयों से तंग पत्नी बच्चो को लेकर अलग हो गई। आवेदक की माने तो शादी के 25 साल बाद पत्नी ने 1985 में प्रेम साहू के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया और उसके बाद लगातार एक के बाद एक मामला दर्ज करवाती चली गई। इस दौरान पत्नी बच्चो को लेकर मायके में ही रहने लगी और उसने पति से मिलना जुलना बिल्कुल छोड़ दिया। फिर इसी दौरान प्रेम साहू के बेटे के शादी हो गई, जिसके बाद बेटा बहु प्रेम साहू के साथ आकर रहने लगे। कुछ दिनो पहले अचानक पत्नी भी घर लौट आई और उसने बेटे बहु के साथ मिलकर प्रेम साहू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur