Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ एक डिस्ट्रीयूटर एजेंसी में सेल्समैन ने मालिक के साथ 16 लाख रूपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की। इस दौरान सेल्समैन के द्वारा फर्जी सामान का फर्जी बिल बनाया जाता था, जिसके बाद रूपयों की हेराफेरी की जाती थी।
दिसंबर महीने से शुरू की हेराफेरी
दरअसल, मामला भोपाल के आनंद नगर स्थित एक डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी का है, जहाँ दानिश नाम के एक सेल्समैन ने एजेंसी के मालिक सचिन अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी की। हालांकि दानिश पिछले 2 सालों से साथ में काम कर रहा था। वहीं, उसने 2023 के दिसंबर महीने से एजेंसी में रूपयों की हेराफेरी करने लगा। इस दौरान उसने कुल 16 लाख 48 हजार रूपए की धोखाधड़ी की।
कुल 500 फर्जी बिल बनाए
आपको बता दें सेल्समैन दानिश के द्वारा एजेंसी से सामान का फर्जी बिल बनाकर दूसरे दुकानों पर बेच देता था और उससे मिलने वाले पैसों को अपने पास रख लेता था। इस दौरान उसने कुल 500 सामानों के फर्जी बिल बनाया था। वहीं, उसने जिस दुकान के नाम पर बिल बनाए, उस दुकान पर जब मालिक ने कॉल किया तो पता चला कि उन्होंने माल ऑर्डर ही नहीं कराया था, जिसके बाद धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश हुआ।