भोपाल| भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी भरे पत्र और केमिकल भेजने के मामले में मध्यप्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। सांसद ठाकुर ने पिछले दिनों भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें किसी ने धमकी भरा लेटर और केमिकल भेजा है| अक्टूबर में भेजे गए इस लेटर को सांसद के कर्मचारी ने सोमवार रात खोला था। इसमें 20 ग्राम पाउडर (बारूद जैसा) भी मिला। उर्दू में लिखे लेटर में प्रज्ञा समेत 4 राजनेताओं को धमकी दी गई थी। साथ ही उनकी तस्वीरों पर क्रॉस का निशान लगाया गया था।
मध्य प्रदेश एटीएस ने इस मामले में महाराष्ट्र के नांदेड से डॉ सैयद अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान मध्य प्रदेश एटीएस ने यह पाया कि नांदेड जिले के धानेगांव इलाके के डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (35) ने यह संदिग्ध लिफाफे ठाकुर को भेजे हैं,खान इलाके में अपना क्लीनिक चलाते हैं|
बताया जा रहा है वह पिछले तीन महीने से पुलिस के राडार पर था क्योंकि उसने पहले भी कुछ सरकारी अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी| पुलिस मामले की जांच कर रही है| जल्द ही इस मामले में भोपाल पुलिस खुलासा कर सकती है|