प्री नॉन-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ निरस्त, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

Indore To Ayodhya Train

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते महरोई एवं विजय सोता स्टेशनों पर दिनांक 19 जून से 27 जून 2023 तक प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते इस मार्ग से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त एवं कुछ के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का समय बचेगा।
निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ :-
1- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21 जून और 24 जून 2023 को तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 जून और 27 जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
मार्गपरिवर्तित की जाने वाली रेलगाड़ियाँ :-
1- दिनांक 19 और 26 जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर तथा दिनांक 21 जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।
2- दिनांक 18 और 25 जून 2023 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी तथा दिनांक 23 जून 2023 को संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस रिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
3- दिनांक 21 जून 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर तथा दिनांक 24 जून 2023 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
4- दिनांक 22 जून 2023 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर तथा दिनांक 19 और 26 जून 2023 को मदार जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं.19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर जाएगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News