सुरक्षा कारणों से रानी कमलापति स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ से प्रवेश प्रतिबंधित

Published on -
pm-modi-road-show-cancel-in-indore-

BHOPAL -PM  MODI VISIT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे है, इस दौरान वह राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगे, इसके बाद शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डिजिटल तरीके से सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है वही, सुरक्षा कारणों से रानी कमलापति स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ से प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इतने दिन रहेगा प्रतिबंध 
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर दिनांक 27.06.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से 24 जून को गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नम्बर-1 तथा 25 जून  को गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नम्बर-2 बन्द रहेगा। इस अवधि में प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए सेकेंड एंट्री (बीएचईएल साइड) से आवागमन करें।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News