Durga Utsav Guideline: चल समारोह-गरबा आयोजन पर प्रतिबन्ध, पंडाल-विसर्जन के लिए यह हैं नियम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना काल (Corna Crisis) में इस बार दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) का आयोजन कुछ अलग होगा| इस बार न चल समारोह निकलेगा और न ही गरबा का आयोजन होगा| दुर्गा प्रतिमा 6 फीट से ऊंची नहीं होगी। प्रतिमा स्थल पर 10 गुणा 10 वर्गफीट से बड़ा पंडाल नहीं बनाया जा सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 100 लोग ही इसमें शामिल हो सकेंगे। राज्य शासन ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले दुर्गा उत्सव के लिए गाइडलाइन (Durga Utsav Guideline) जारी कर दी है।

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, राजेश राजोरा द्वारा सभी कलेक्टरों को भेजे गए आदेश के मुताबिक कोई भी दुर्गा प्रतिमा 6 फीट से ऊंची नहीं होगी। प्रतिमा स्थल पर 10×10 वर्गफीट से बड़ा पंडाल नहीं बनाया जा सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 100 लोग ही इसमें शामिल हो सकेंगे। गृह विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि चल समारोह नहीं निकाले जा सकेंगे और प्रतिमा विसर्जन के दौरान 10 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। आयोजकों को जिला प्रशासन से पूर्वानुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा|

चल समारोह, गरबा आयोजन पर प्रतिबन्ध
कोरोना संकट के चलते इस बार चल समारोह पर प्रतिबन्ध रहेगा| इसके गरबा के आयोजन नहीं हो सकेंगे| इस अवधि में केमिस्ट, रेस्तरां और खान पान की दुकान 8 बजे के बाद तक निर्धारित समय तक खुली रहेंगी पर बाकी दुकानें 8 बजे बन्द हो जाएंगी। कलेक्टरों से कहा गया है कि अभी से मूर्तिकारों को ताक़ीद कर दें कि 6 फीट से ऊंची मूर्ति नहीं बनाएं ताकि बाद में विवाद की स्थिति न बने।

मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
गाइडलाइन के मुताबिक झांकियों, पंडालों, गरबा विसर्जन के आयोजनों में श्रद्धालु फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग व राज्य शासन के तमाम निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा|

Durga Utsav Guideline: चल समारोह-गरबा आयोजन पर प्रतिबन्ध, पंडाल-विसर्जन के लिए यह हैं नियम

Durga Utsav Guideline: चल समारोह-गरबा आयोजन पर प्रतिबन्ध, पंडाल-विसर्जन के लिए यह हैं नियम


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News