ग्रामीणों का जज्बा : उफनते नाले से गर्भवती को ले जाने बनाया जुगाड़ का पुल, देखें वीडियो

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश (MP Rains) से हालात बिगड़ गए हैं। और जन-जीवन ठहर सा गया है। लगातार बारिश से नर्मदा, चंबल, बेतवा और शिप्रा समेत तमाम छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं। आलम ये है कि सड़कों पर पानी भरा है, पुल-पुलिया डूब गईं है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भोपाल (bhopal) के बैरसिया ब्लॉक के मैनापुरा गांव से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती (pregnant woman) को भारी बारिश के बीच अस्पताल पहुंचाना परिवार के लिए चुनौती बन गया। क्योंकि नाला उफान पर होने के कारण जाने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में लोगों ने अपने घरों से लोहे की रॉड और पाइप उठाकर सिर्फ 20-25 मिनट में जुगाड़ का अस्थाई ब्रिज बना दिया। मां और बच्चा अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़े…सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी Avatar, जानें इससे जुड़े 5 रोचक तथ्य


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”