रिटायरमेंट एज वृद्धि की मांग का विरोध शुरू , कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज (Retirement Age) में वृद्धि पर प्रस्ताव पर विचार शुरू होने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रिटायरमेंट एज बढाकर 65 वर्ष किये जाने की मांग के साथ लिखे गए पत्र के विरोध में अब कर्मचारी संगठन खड़े हो गए हैं।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने अधिकारियों और कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज बढाकर 65 वर्ष किये जाने की मांग का विरोध शुरू कर दिया है। संघ के भोपाल जिला अध्यक्ष मोहन अय्यर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। कर्मचारी नेता ने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश में पहले  बेरोजगारी है कई वर्षों से भर्ती नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें – यहां पढ़िए 29 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

पढ़े लिखे युवा नौकरी की तलाश में हैं ऐसे में यदि रिटायरमेंट एज में वृद्धि होती है तो बेरोजगारी और बढ़ जाएगी।  कर्मचारी नेता ने पत्र में लिखा कि यदि कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु बढ़ती है तो सरकार पर भी आर्थिक बोझ बढ़ेगा क्योंकि सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों को बढे हुए वेतन के हिसाब से भुगतान करना होगा जबकि नई भर्ती काम वेतन पर होगी।

ये भी पढ़ें – रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 30 से, प्रदेश के पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे विदेशी प्रतिनिधि

कर्मचारी नेता ने लिखा कि रिटायरमेंट एज 62 से 65 वर्ष करने पर विचार करने से अच्छा है कि सरकार नई भर्ती कर बेरोजगारों का भविष्य संवारे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने रिटायरमेंट एज को बढ़ाया तो तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ आंदोलन करने पर विवश होगा।

ये भी पढ़ें – भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का सुनहरा मौका, IRCTC का ये स्पेशल प्लान आपके लिए ही है

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा (Ramesh Chandra Sharma, president of MP State Employees Welfare Committee) (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पत्रों में की गई मांग का हवाला देते हुए एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि शासकीय विभागों में लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी होती जा रही है जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए रिटायरमेंट एज बढाकर 62 से 65 वर्ष कर देनी चाहिए।

रिटायरमेंट एज वृद्धि की मांग का विरोध शुरू , कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News