भोपाल।
राजधानी भोपाल से डबरा ट्रैन से सफर कर रहे एक परिवार को अपने साथ जेवर रखकर यात्रा करना महंगा पड़ गया। बता दें कि चलती ट्रैन में चोरों ने परिवार से करीब 42 तोले के सोने के जेवर हाथ साफ़ कर चोरी की सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया है।
![Family-going-for-wedding](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/073520192358_0_train.jpg)
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने पंजाब मेल ट्रैन से भोपाल से डबरा जा रहा था। उसी दरमियान परिवार चोरों के निशाने पर आ गया। चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपए बताई जा रही है।
पीड़ित, बहन और पिता के साथ डबरा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अज्ञात चोरों ने बीना स्टेशन से लेकर झांसी स्टेशन के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कुछ संदेह होने पर बैग खोलकर देखा तो उसमें से जेबरात गायब थे।
चोरो से पीड़ित परिवार ने जीआरपी चौकी डबरा रेलवे स्टेशन में आवेदन देकर शून्य पर कायमी कर जीआरपी ने झांसी मंडल थाने में शिकायत कर दी है। जीआरपी पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।