बार ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर मारपीट का मामला दर्ज

Published on -

भोपाल।  एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल ओयसिस में रविवार की रात बार ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश व्यास द्वारा कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है। राजेश व्यास होटल में एक साथी के साथ रात करीब साढ़े 11 बजे पहेुंचे थे। वहां कर्मचारी से गालीगलौज करते हुए उससे मारपीट की और काउंटर के पास रखे कांच के टेबल में तोड़फोड़ कर दी। देर रात होटलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट, तोडफ़ ोड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर पिता नारायण ठाकुर (27) मकान नंबर 59 शांति नगर गोविंदुपरा में रहता है। वह होटल ओयासिस में नौकरी करता है। पुष्पेंद्र सिंह का पुलिस से कहना है कि रविवार रात वह होटल में था, तभी वहां राजेश व्यास अपने साथी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने देर रात ही खाना तथा शराब देने का दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर राजेश व्यास ने गालीगलौज शुरू कर दी। गालीगलौज करने से मना किया तो उसने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए थे। इस दौरान आरोपी ने वहां रखा कांच का टेबल भी कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने रिपोर्ट करने के एवज में जान से मारने की धमकी दी है। वहीं मामले में राजेश व्यास का कहना है कि होटल में किसी अन्य व्यक्तियों का विवाद हो रहा था। उन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया था। किसी से कोई मारपीट उन्होंने नहीं की है। पुरानी रंजिश के चलते एफआईआर में उनका नाम फर्जी तरीके से जुड़वाया गया है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News