प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए अब पांच मिनिस्टर इन वेटिंग नॉमिनेट

Published on -
pm modi

Prime Minister Narendra Modi Madhya Pradesh tour : 27 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और शहडोल आ रहे पीएम मोदी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है,  वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए अब पांच मिनिस्टर इन वेटिंग नॉमिनेट कर दिए गए है। जिसमें भोपाल विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे, वही नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी अगवानी करेंगे, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी हैलीपेड पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पीएम मोदी की अगवानी करेंगे, इसके बाद लाल परेड ग्राउंड पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अगवानी करेंगे, जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए PWD मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहेंगे, शहडोल में आगमन और विदाई के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल मौजूद रहेंगे, 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल और शहडोल के दौरे पर आ रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तय कार्यक्रम 

भोपाल में 27 जून को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी पीएमओ से आए नए कार्यक्रम में रानी कमलापति (आरकेएमपी ) रेलवे स्टेशन से पीएम सड़क मार्ग से होते हुए लाल परेड ग्राउंड पहुंच रहे हैं, लेकिन पीएमओ से इस मार्ग पर रोड-शो को मंजूरी नहीं मिली है। वे स्टेशन से 10 मिनट में ही लाल परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे। यह रास्ता 5 किमी लंबा है। प्रदेश भाजपा इसी मार्ग में कुछ दूरी का रोड-शो कराने की कोशिश कर रही थी। पहले जो प्राेग्राम जारी हुआ था, उसमें पीएम एयरपोर्ट से सीधे बीयू पहुंचने वाले थे। फिर वहां से सड़क मार्ग से आर केएमपी स्टेशन आते। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वापस बीयू लौटते और बीयू से ही हेलीकॉप्टर के जरिए लाल परेड ग्राउंड जाने वाले थे। अब वे लाल परेड मैदान सड़क मार्ग से जाएंगे। यहां बूथ विस्तारक अभियान का बड़ा कार्यक्रम है। पीएम फिर लाल परेड ग्राउंड से ही हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे। पीएम करीब दो घंटे साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक आदिवासियों के बीच रहेंगे। वे शहडोल के पकरिया गांव में कोल, गोंड और बैगा जाति के मुखियाओं के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए अब पांच मिनिस्टर इन वेटिंग नॉमिनेट


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News