भोपाल। होशंगाबाद से पांच बार सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री 79 वर्षीय सरताज सिंह को राजधानी भोपाल के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें भोपाल जांच के लिए लाया गया था। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ की निगरानी कर रही है।
इस बात की जानकारी जैसे ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को मिली वह तत्काल अपने राजनीतिक गुरू से मिलने अस्पताल पहुंचे। शर्मा ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि सरताज जी बिलकुल स्वस्थ हैं। उन्हें सांस लेने में शिकायत थी इसलिए वह जांच करवाने यहां आए हैं। सिंह ने डॉ शर्मा से कहा कि वह फिलहाल ठीक महसूस कर रहे हैं। बस थोड़ी सांस लेने में तकलीफ आ रही है।
![former-minister-sartaj-singh-admitted-in-hospital](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/095120192016_0_sartaj.jpg)
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सरजात सिंह को उनकी उम्र के कारण पार्टी ने टिकट देने से मना कर दिया था। जिससे वह खफा हो कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनके खिलाफ बीजेपी ने डॉ सीतासरन शर्मा को मैदान में उतारा था। सिंह इस मुकाबले में हार गए थे। बता दें कि सरताज सीतासरन के गुरू रहे हैं।