नियुक्ति के इन्तजार में परेशान 40 हजार अभ्यर्थी, लेट लतीफी से बढ़ा आक्रोश

भोपाल।  शिक्षकों की कमी के चलते जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बिना शिक्षकों के स्कूल चल रहे हैं, वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 का परिणाम घोषित होने के दो माह बाद भी नियुक्ति न मिलने से प्रदेश के करीब 40 हजार पात्र अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं| अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग के लिए कोई भी प्रक्रिया विभाग अब तक शुरू नहीं करा पाया है| शिक्षकों की नियुक्ति में शासन के पास बजट की कमी भी एक महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है। 

गौरतलब है कि फरवरी-मार्च 2019 में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 और वर्ग-2 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके पांच माह बाद 28 अगस्त को वर्ग-1 का रिजल्ट घोषित किया गया। वहीं  26 अक्टूबर को वर्ग-2 का रिजल्ट घोषित हुआ है। वर्ग-1 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। नियुक्ति के संबंध में काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए विभाग की ओर से अभी तक कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। ऐसे में सफल अभ्यर्थी नौकरी के दूसरे विकल्पों पर विचार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा हे|


About Author
Avatar

Mp Breaking News