संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों का भविष्य अधर में, ठप हुई पढ़ाई

भोपाल, संदीप सिंह। केंद्र सरकार की अनदेखी राजधानी स्थिति केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ती नजर आ रही है। हालात यह है कि इस कारण छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा होने की जगह अभी तक आधा भी नहीं हो पाया है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में 2020-21 सत्र की पढ़ाई पूरी ठप है। जबकि यूजीसी के आदेशानुसार 31 अगस्त तक सत्र समाप्त हो जाना चाहिए था। लेकिन अधिकांश विषयों का पाठ्यक्रम 20 फीसदी ही पूरा हो पाया है। इसकी मुख्य वजह केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल में अतिथि और संविदा प्राध्यापकों की पुनः बहाली ना होना है।

मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में बनाए जाएंगे कोविड सेल, राज्यपाल ने दिए निर्देश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।