VIDEO: अधिकारी पर बरसीं विधायक, कहा- ‘आप यहां नौकरी नहीं कर पाओगे’

Published on -

भोपाल| मध्य प्रदेश में आये दिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच टकराव के मामले सामने आ रहे हैं| ताजा मामला विदिशा जिले से सामने आया है,  जहां गंजबासौदा विधायक लीना संजय जैन ने ग्यारसपुर के जनपद कार्यालय में हुई बैठक में सबके सबके सामने कृषि विभाग के अधिकारी को जमकर फटकार लगा दी, इस दौरान विधायक ने अधिकारी को धमकी भी दे डाली कि आप ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाओगे| 

दरअसल, ग्यारसपुर के जनपद कार्यालय में बुधवार को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर विधायक लीना संजय जैन ने शिक्षा विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। ग्यारसपुर क्षेत्र में कृषि विभाग के आयोजन की जानकारी विधायक को ना देने एवं उसमें पूर्व विधायक को आमंत्रित करने को लेकर उन्होंने आक्रोष जताया| उत्कृष्ट विद्यालय ग्यारसपुर में मंगलवार को प्रवेशोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन बुलाया गया था। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी बीज वितरण कार्याक्रम में बुलाकर बीज वितरण कराया। जब कि प्रोटोकाल के अनुसार यह अधिकार वर्तमान विधायक का है। जब इस बात की जानकारी वर्तमान विधायक लीना संजय जैन को मिली तो उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी जीएस चौधरी और शिक्षा विभाग के अधिकारी की मीटिंग लेकर जमकर फटकार लगाई। 

MP

ग्यारसपुर के कृषि विभाग के अधिकारी चौधरी को फटकार लगाते हुए विधायक श्रीमती जैन ने कहा आप मेरे अधिकारो का हनन कर रहे हो, विधायक ने सार्वजनिक रूप से बैठक के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी को ग्यारसपुर में नौकरी न कर पाने की धमकी भी दे डाली| इस संबंध में भाजपा विधायक श्रीमती लीना जैन का कहना था कि  ग्यारसपुर में शिक्षण सत्र की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया गया एवं किसानो को किट वितरण के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की भी जानकारी नहीं दी गई थी, इसलिए अधिकारी को ठीक तरह से काम करने के लिए नसीहत दी हे| वहीं विधायक का अधिकारियों को फटकार लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News