फोटो वायरल होने से दुखी 11 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Published on -

भोपाल। एक लड़के की करतूत ने होनहार 11 वीं कक्षा की छात्रा की जान ले ली। आरोपी ने पिड़ता के कुछ पर्सनल फोटो पिछले दिनों वायरल कर दिए थे। जिससे पीडि़ता दुखी थी। इसी कारण उसने कल दोपहर में घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मामले में मर्ग कयम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

रातीबढ़ पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय पीडि़ता रातीबढ़ के एक गांव में रहती थी। वह शार्दा बिहार स्कूल रातीबढ़ में 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। इसी साल उसने दसवीं कक्षा को पास किया था। उसके पिता मजदूरी कार्य करते हैं। कल दोपहर को उसने घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में लड़की को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बॉडी को पीएम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस को मृतका के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि परिजनों ने बातचीत में पुलिस को बताया कि एक लड़का, युवती को लंबे समय से परेशान कर रहा था। पिछले दिनों आरोपी ने लड़की के कुछ निजी फोटो वायरल कर दिए थे। जिससे वह डिपरेशन में रहती थी। संभवत: इसी कारण से उसने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। मामले में थाना प्रभारी सुनील भदौरिया का कहना है कि खुदकुशी के सही कारण फिलहाल साफ नहीं हो सके हैैं। लड़की के परिजनों ने कुछ फोटो वायरल होने के बाद में लड़की के डिपरेशन में रहने की बात बताई है। डिटेल बयानों के बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। आज बॉडी का पीएम कराया जा रहा है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News