सरकारी डॉक्टर का मंत्री को पत्र, “बुरा लगे तो कानूनी कार्रवाई कर लो”

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को खुला पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में डिप्टी कलेक्टर बैठाने के सरकार के निर्णय का विरोध किया है। डॉक्टर सर्वेश ने पत्र को लेकर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने के लिए मंत्री जी को फ्री हैंड दिया है।

यह भी पढ़े.. सेल्फ़ी के चक्कर में जान गंवाने वाली युवती का भी मिला शव, हादसे में सास की भी मौत

अपनी बेबाकी और चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर इंदौर के बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सर्वेश जैन नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है और बीच कोरोना काल मे मेडिकल कॉलेजों में डिप्टी कलेक्टर बैठाने के सरकार के निर्णय को चुनौती दी है। दरअसल सरकार के पास एक प्रस्ताव विचाराधीन है जिसमें वह प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बेहतर प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए डिप्टी कलेक्टर को जवाबदेही देने जा रही है जिसका डॉक्टर विरोध कर रहे हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur