लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

Published on -

भोपाल। छोला मंदिर पुलिस ने कोच फैक्ट्री रोड बायपास के पास से आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 कट्टे और चाकू बरामद किया गया है। आरोपी लूटपाट की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस के अनुसार देर रात करीब पौने दो बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोच फैक्ट्री के पास बायपास रोड पर कुछ संदिग्ध हथियार लिए खड़े है और डकैती की योजना बना रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी की थी। पुलिस के आने भनक होते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया था। इस दौरान पुलिस ने राजा उफज़् धर्मेंद्र, रवि, अंकित, विनय और बलराम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फ ायदा उठाकर दो आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 7 देशी कट्टे और चाकू मिले हैं। आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। 

MP

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News