बुधवार को SC में शिवराज और 16 विधायकों की याचिका पर सुनवाई

चुनाव आयोग

भोपाल/दिल्ली। सिंधिया समर्थक 16 कांग्रेस विधायकों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने इस्तीफे स्वीकार करने की मांग को लेकर ये याचिका लगाई है। उन्होने अपने इस्तीफे मंजूर करने के आदेश जारी करने को लेकर एप्लिकेशन ऑफ इम्प्लीडमेन्ट किया है। इस याचिका की सुनवाई भी बुधवार को होगी। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा दायर याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह करीब साढ़े दस सुनवाई करेगा और उसी के साथ विधायकों की याचिका पर भी सुनवाई होगी।

इधर मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से भी उनके 16 लापता विधायकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें उनके 16 लापता विधायकों को वापस लाने की मांग की गई है। ये याचिका संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह द्वारा लगाई गई है। बता दें कि इन 16 विधायकों का इस्तीफा उनके द्वारा न लाया जाकर बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह द्वारा पहुंचाया गया है। कांग्रेस ने बीजेपी नेता द्वारा कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को देने को याचिका का आधार बनाया है, साथ ही इसमें हॉर्स ट्रेडिंग का हवाला भी दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News